Page Loader
IPL 2020: कोरोना को हराकर दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े दीपक चाहर

IPL 2020: कोरोना को हराकर दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े दीपक चाहर

लेखन Neeraj Pandey
Sep 10, 2020
08:57 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाना है। सीजन के पहले मैच की तैयारी में जुटी CSK को बीती रात एक बड़ा बूस्ट मिला है क्योंकि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कोरोना को मात दे दी है। 28 अगस्त को कोरोना पॉजि़टिव पाए गए चाहर अब निगेटिव पाए गए हैं और दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।

अपडेट

टीम के साथ जुड़े चाहर, अभी शुरु नहीं की ट्रेनिंग

चाहर ने क्वारंटाइन में अपना समय पूरा कर लिया और निगेटिव पाए जाने के बाद वह टीम से जुड़ गए, लेकिन अब तक उन्होंने ट्रेनिंग शुरु नहीं की है। CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने ESPNCricinfo से कहा, "भारतीय तेज गेंदबाज दो बार निगेटिव मिले और वह वापस आ चुके हैं। उनके साथ 12 अन्य लोग भी स्वस्थ हो गए हैं।" चाहर को ट्रेनिंग शुरु करने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा क्योंकि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं।

रुतुराज गायकवाड़

शनिवार तक टीम से जुड़ सकते हैं गायकवाड़

विश्वनाथन ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ के अलावा अन्य सभी 13 लोग निगेटिव पाए गए हैं। रुतुराज फिलहाल क्वारंटाइन में हैं क्योंकि वह 29 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह 12 सितंबर तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। सुरेश रैना के इस सीजन से हट जाने के बाद रुतुराज को टीम का अहम सदस्य समझा जा रहा है और उनका टीम के साथ जुड़ना बड़ा बूस्ट होगा।

घटनाक्रम

28 और 29 अगस्त को मिलाकर 14 लोग मिले थे संक्रमित

28 अगस्त की शाम CSK के 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर आते ही हड़कंप मच गई थी। पहले एक खिलाड़ी के पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही जो बाद में दीपक चाहर के रूप में कंफर्म हुई। इसके अगले ही दिन रुतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए। इसी दौरान सुरेश रैना से स्वदेश लौटने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉयो-बबल में इतने लोगों के पॉजिटिव मिलने से रैना घबरा गए थे।

शेड्यूल

कोरोना मामलों के कारण देरी से जारी किया गया IPL शेड्यूल

IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि 29 अगस्त तक IPL का शेड्यूल आएगा, लेकिन कोरोना मामलों के कारण इसे रोकना पड़ा। इसके बाद 02 सितंबर को शेड्यूल घोषित करने की बात कही गई, लेकिन उस दिन भी शेड्यूल जारी नहीं हुआ। हालांकि, 04 सितंबर की शाम को बोर्ड ने IPL का पूरा शेड्यूल जारी किया और उसमें 19 सितंबर को CSK को मुंबई इंडियंस के साथ पहला मैच खेलने का मौका दिया गया है।