Page Loader
अहमदाबाद: औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के बाद ढोलका और साणंद कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभरे

अहमदाबाद: औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के बाद ढोलका और साणंद कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभरे

Sep 09, 2020
09:08 pm

क्या है खबर?

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गत 3 सितंबर को साणंद में स्थिति चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी हाईली इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तीन श्रमिकों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद गत दिनों चिरिपाल ग्रुप के दो कर्मचारियों के संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 514 पर पहुंच गई है।

हॉटस्पॉट

कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभरे साणंद और ढोलका औद्योगिक क्षेत्र

न्यूज 18 के अनुसार अहमदाबाद ग्रामीण में पिछले सप्ताह सामने आए कोरोना संक्रमण के 20 मामलों में से पांच साणंद और ढोलका औद्योगिक क्षेत्र से ही थे। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद काम शुरू होने पर इन दोनों क्षेत्रों में ही कोरोना संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या सामने आई है। अहमदाबाद ग्रामीण में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल 1,800 मामलों में से 28 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास संचालित औद्योगिक केंद्रों के हैं।

जानकारी

साणंद और ढोलका औद्योगिक क्षेत्र में सामने आए 31 प्रतिशत मामले

ढोलका में सामने आए कुल 424 संक्रमण के मामलों में से 137 औद्योगिक क्षेत्र के हैं। इसी तरह साणंद में सामने आए कुल 417 मामलों में से 132 औद्योगिक क्षेत्र के हैं। ऐसे में दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में कुल संक्रमण के 31 प्रतिशत मामले हैं।

वापसी

साणंद औद्योगिक क्षेत्र में काम पर वापस लौटे 12,000 प्रवासी श्रमिक

साणंद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (SIA) के अनुसार क्षेत्र में संचालित करीब 800 MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इकाइयों में करीब 12,000 प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से वापस काम पर लौट आए हैं। SIA अध्यक्ष अजीत शाह ने बताया कि अभी तक सभी श्रमिकों की जांच नहीं की गई है। हालांकि, कुछ श्रमिकों के संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है। इस क्षेत्र में कुल 20,000 श्रमिक कार्यरत हैं।

जानकारी

अहमदाबाद में गांवों में सामने आए 823 मामले

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद ग्रामीण में अब तक सामने आए संक्रमण कुल 1,808 मामलों में से 985 नगरपालिका क्षेत्रों के हैं। जबकि 823 मामले गांवों में सामने आए हैं। इनमें औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं।

संक्रमण

गुजरात और अहमदाबाद में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गई है। यहां अब तक 3,120 लोगों की मौत हो चुकी और अब तक 85,907 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी तरह अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,866 पर पहुंच गई है। यहां अब तक 1,756 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राजधानी में अब तक 27,024 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।