भारत की इन टॉय ट्रेनों में जरूर करें एक बार सफर, आएगा अलग ही मजा
क्या है खबर?
यात्रा के लिए आपको साधन तो कई मिल जाएंगे, लेकिन ट्रेन में घूमने का मजा ही अलग होता है, खासकर टॉय ट्रेन में। इन ट्रेनों में सफर करना किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं है और यही कारण है कि आपको जीवन में एक बार टॉय ट्रेन में सफर जरूर करना चाहिए।
चलिए फिर आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ मशहूर टॉय ट्रेनों के बारे में बताते हैं।
#1
कालका-शिमला टॉय ट्रेन, हिमाचल
UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल कालका-शिमला भारत की मशहूर टॉय ट्रेनों में से एक है। इस टॉय ट्रेन में सफर करने पर आपको हरी-भरी पहाड़ियों समेत बेहद ही सुंदर मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं।
96 किलोमीटर का कालका-शिमला मार्ग बेहद पतला है और इसमें 103 सुरंग और 850 से अधिक पुल हैं। कालका-शिमला टॉय ट्रेन में लगभग 5.5 घंटे की यात्रा आपको एक बेहद यादगार अनुभव देगी।
#2
कांगड़ा वैली रेलवे, हिमाचल
हिमाचल में स्थित कांगड़ा वैली रेलवे भारत की एक हेरिटेज टॉय ट्रेन है जो पठानकोट और जोगिंद्रनगर के बीच चलती है।
इस ट्रेन में सफर करने पर पालमपुर के पुलों और चाय बागानों के साथ-साथ कई भव्य दृश्य देखने को मिलते हैं। यह ट्रेन पठानकोट जंक्शन से होकर ज्वालामुखी रोड, कांगड़ा, नगरोटा, पालमपुर, बैजनाथ और जोगिंद्रनगर रूट पर चलती है।
#3
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, पश्चिम बंगाल
अगर आप दार्जिलिंग हिमालयन की टॉय ट्रेनों में सफर करते हैं तो बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़, ज़िगज़ैग मोड़ और खड़ी ढलान आदि आपके सफर को बेहद रोमांचक बना देंगे।
इस टॉय ट्रेन में सफर करने पर आपको कंचनजंगा चोटी और दार्जिलिंग शहर के अविश्वसनीय दृश्य भी देखने को मिलते हैं।
UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भारत की सबसे अच्छी हैरिटेज टॉय ट्रेन है।
#4
नीलगिरि माउंटेन रेलवे, तमिलनाडु
नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन का सफर यकीनन आपके लिए बेहद ही रोमांचक सफर साबित होगा क्योंकि यह केवल भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे खड़ी ढलान वाला रास्ता है।
घने जंगलों, चट्टानी इलाकों और धुंध भरे पहाड़ी इलाकों से गुजरने वाली नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन भारत की सबसे विस्मयकारी टॉय ट्रेन में से एक है।
अगर इसके रास्ते की बात की जाए तो यह मेट्टुपालयम, कल्लर, कुन्नूर और वेलिंगटन से होते हुए केटी और ऊटी जाती है।