
दिल्ली: शाह की बैठक के बाद तेजी, पहली बार एंटीजन टेस्ट से ज्यादा हुए RT-PCR टेस्ट
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले रविवार को अहम बैठक की थी।
इस बैठक के बाद महामारी के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों में तेजी आई है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार एंटीजन टेस्ट से ज्यादा RT-PCR टेस्ट किए गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए 3.7 लाख लोगों का सर्वे किया जा चुका है।
दिल्ली
शुक्रवार को RT-PCR टेस्ट ज्यादा हुए
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि अमित शाह दिल्ली में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और महामारी से लड़ाई के लिए नई रणनीति बनाने में आगे आए हैं। इसके बाद यहां RT-PCR टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा हो गई है।
शुक्रवार को दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की संख्या ज्यादा रही। बता दें कि ये दोनों कोरोना वायरस की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट हैं। RT-PCR टेस्ट अधिक विश्वसनीय होता है।
महामारी से मुकाबला
और क्या कदम उठाए गए?
प्रवक्ता ने आगे बताया कि DRDO अस्पताल में 250 वेंटिलेटर्स भेज दिए गए हैं। उन्हें इंस्टॉल भी किया जा चुका है।
इसके अलावा बैठक में लिए गए फैसले के तहत दिल्ली में शुक्रवार तक 3.70,729 लोगों का सर्वे हो चुका है।
साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 207 जूनियर रेजीडेंस डॉक्टरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन सारे कदमों पर शाह की उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी थी।
इंतजाम
दिल्ली सरकार ने बढ़ाए ICU बेड
दूसरी तरफ दिल्ली सरकार भी महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज कर रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "हमने अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा दी है। 400 ICU बेड बढ़ाए गए हैं और आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा किया जाएगा।"
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रही है। इसे देखते हुए संक्रमण रोकने के प्रयास तेज किए गए हैं।
जानकारी
28 अक्टूबर को पहली बार सामने आए 5,000 मामले
दिल्ली में पिछले लगभग एक महीने से संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है। 28 अक्टूबर को यहां पहली बार एक दिन में 5,000 से ज्यादा नए मरीज मिले थे। 11 नंवबर को नए मामलों की संख्या बढ़कर 8,000 से पार हो गई।
कोरोना वायरस
दिल्ली और देश में संक्रमण की क्या हालत?
दिल्ली में बीते दिन 5,879 नए मामले सामने आए और 111 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,23,117 हो गई है, वहीं 8,270 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कुल संक्रमितों की संख्या 90,95,806 हो गई है, वहीं 1,33,227 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 4,40,962 है।