वैक्सीन वितरण की योजना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। बैठक में वैक्सीन वितरण की योजना पर चर्चा होगी। साथ ही प्रधानमंत्री देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण बनी स्थितियों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
मंगलवार को होगी दो बैठक
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को लगातार दो बैठक करेंगे। पहली बैठक में वो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं दूसरी में वो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन के वितरण को लेकर चर्चा करेंगे। बीते दिन ऐसी खबरें आई थीं कि केंद्र सरकार ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे सकती है।
UK में आपात मंजूरी मिली तो भारत में भी संभव- पॉल
नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा था कि अगर एस्ट्राजेनेका को यूनाइटेड किंगडम (UK) में वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो भारत में भी ऐसा हो सकता है।
वैक्सीन की खरीद और कीमत को लेकर हो चुकी चर्चा
फिलहाल भारत में चार वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरणों में पहुंच गया है। सरकार इनके ट्रायल पूरे होने और नियामकीय मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में वैक्सीन की खरीद और उसकी कीमत की भी चर्चा हुई थी। इस बैठक में डॉक्टर पॉल के अलावा सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हिस्सा लिया था।
बैठक में क्या फैसला लिया गया?
सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की गठित की गई वैक्सीन टास्क फोर्स (VTF) आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए नियम तय करेगी। वहीं नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) कीमत आदि को लेकर नियम बनाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही VTF और विशेषज्ञों की एक बैठक होगी। इसमें दुनियाभर में वैक्सीन्स की स्थिति और उन्हें कब और कैसे मंजूरी देनी है, इस पर चर्चा की जाएगी।
वैक्सीन की डिलीवरी के लिए हवाई अड्डों पर होगी विशेष व्यवस्था
दूसरी तरफ यह भी पता चला है कि वैक्सीन की डिलीवरी के लिए देश के बड़े हवाई अड्डों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उड़ानों के लिए अलग समय और वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाले विशेष जोन बनाए जाएंगे। इसके अलावा वैक्सीन को लाने और ले जाने के लिए एयर कार्गो ऑपरेटर कम समय में ज्यादा उड़ानों की व्यवस्था करेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में भारत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
उड़ानों के लिए तय किए जाएंगे विशेष स्लॉट
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि यहां पर वैक्सीन लाने और ले जाने वाली उड़ानों के लिए विशेष स्लॉट तय किए गए हैं। इसके अलावा यहां ट्रकों और वैक्सीन की डिलीवरी के लिए जरूरी दूसरे सामानों की भी विशेष व्यस्था की जाएगी।