कोरोना वायरस: पुणे की इस कंपनी ने रिकॉर्ड समय में तैयार की जांच किट, मिली अनुमति
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता रहा है। प्रतिदिन इसके संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच भारत में कोरोना से जारी जंग में देश को एक बड़ी सफलता मिली है। देश में बीमारियों की जांच के लिए सामान तैयार करने वाली पुणे की एक कंपनी ने पहली भारतीय कोरोना जांच किट तैयार कर ली है। इतना ही नहीं इसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से अनुमति भी मिल गई है।
कंपनी ने रिकॉर्ड समय में तैयार की जांच किट
महाराष्ट्र के पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने बताया कि इस जांच किट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है। खास बात यह है कि इस किट को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। इससे पहले भारत में इतनी जल्दी किसी भी बीमारी की जांच किट तैयार नहीं की गई थी।
कम होगी जांच पर आने वाली लागत
कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस जांच किट के तैयार होने से जांच की मौजूदा लागत घटकर एक चौथाई पर आ जाएगी। CDSCO ने नियमानुसार टेस्टिंग करने के बाद इस किट के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए अनुमति दे दी है।
ICMR ने कोरोना जांच के लिए 16 निजी प्रयोगशालाओं को दी मंजूरी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने देश में कोरोना की जांच की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 16 निजी प्रयोगशाला चेन को हरी झंडी दे दी है। ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि इन प्रयोगशालाओं के देशभर में करीब 15,000 केंद्र हैं। प्रयोगशाला संचालकों को जांच शुल्क 4,500 रुपये से अधिक नहीं रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें संदिग्ध मरीजों जांच के लिए 1,500 रुपये और पुष्टिकरण परीक्षण के लिए अतिरिक्त 3,000 रुपये लिए जाएंगे।
इन 16 निजी प्रयोगशालाओं को मिली मंजूरी
ICMR ने दिल्ली में लाल पथ लैब्स, गुजरात की यूनिपथ स्पेशलिटी लेबोरेटरी, हरियाणा की स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज और SRL लिमिटेड, तमिलनाडु की CMC और अपोलो अस्पताल, महाराष्ट्र की थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, उपनगरीय डायग्नोस्टिक्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड, सर HN रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, आणविक चिकित्सा, रिलायंस लाइफ साइंसेज और SRL लिमिटेड को मंजूरी दी है। इन प्रयोगशालाओं पर जांच शुरू होने के बाद लोगों को कोरोना की जांच कराने में आसानी हो जाएगी।
जर्मनी को दिया था 10 लाख जांच किट का ऑर्डर
आपको बता दें कि गत दिनों भारत में कोरोना की जांच की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार ने जर्मनी को 10 लाख कोरोना जांच किट का ऑर्डर दिया था। उस दौरान प्रतिदिन महज 8,000 ही जांच हो पा रही थी। जांच की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और निजी प्रयोगशालाओं में जांच सुविधा चालू करने का निर्णय किया था और उसी के आधार पर जर्मनी को जांच किट का ऑर्डर दिया था।
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति
कोरोना ने सभी देशों को चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में इससे 17,138 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 3.92 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 पार पहुंच गई है। इनमें 12 नए मरीज मंगलवार को मिले थे। इसके अलावा अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में पाए गए हैं।