आज यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात करेंगे। सरकार के सूत्रों ने विभिन्न मीडिया संस्थानों को ये जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से सुबह 11:30 बजे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दोपहर 1:30 बजे फोन पर बात करेंगे।
इंडिया टुडे के सूत्रों, सुमी में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी इस बातचीत का मुख्य मुद्दा रह सकता है।
सुमी
सुमी में फंसे हुए हैं लगभग 700 भारतीय छात्र
बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव से 350 किलोमीटर पूर्व और खारकीव से 180 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित सुमी में अभी भी लगभग 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
इलाके के आसपास भीषण युद्ध चल रहा है, इसलिए ये छात्र बाहर नहीं निकल पाए हैं। भारतीय दूतावास ने इन छात्रों से शॉर्ट नोटिस पर निकलने के लिए तैयार रहने को कहा है।
ये छात्र पहले पैदल ही निकल रहे थे, लेकिन सरकार के संपर्क करने के बाद रुक गए।
ऑपरेशन गंगा
अन्य जगहों से अपने सभी नागरिकों को बाहर निकाल चुका है भारत
भारत सरकार अपने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत सुमी के अलावा यूक्रेन की बाकी सभी जगहों से अपने लगभग सभी नागरिकों को बाहर निकाल चुकी है। देश में 20,000 से अधिक छात्र फंसे हुए थे।
कीव और खारकीव से अपने नागरिकों को निकालने में उसे खास दिक्कतों को सामना करना पड़ा था।
अधिकांश जगहों से छात्र खुद चलकर सीमा तक पहुंचे और वहां से दूतावास और सरकार के अधिकारी उन्हें विशेष उड़ानों से भारत लेकर आए हैं।
सीजफायर
रूस का सुमी समेत चार शहरों में सीजफायर का ऐलान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जेलेंस्की और पुतिन से ऐसे समय पर बात करने जा रहे हैं जब रूस ने आज यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है।
रुसी सेना ने अपने बयान में कहा कि कीव, खारकीव, सुमी और मारियुपोल में भयावह मानवीय स्थिति और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के व्यक्तिगत अनुरोध को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
यह सीजफायर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।
युद्ध
यूक्रेन और रूस के युद्ध की क्या स्थिति?
यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज 12वां दिन है और कीव और खारकीव समेत कई शहरों के आसपास भीषण युद्ध चल रहा है।
यूक्रेन पर तेजी से कब्जा करने की अपनी योजना असफल होने के बावजूद पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन में अपना लक्ष्य हासिल करके रहेंगे, चाहें ऐसा युद्ध के जरिए हो या बातचीत के। उन्होंने यूक्रेन से आत्मसमर्पण करने को भी कहा।
वहीं जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन न भूलेगा और न माफ करेगा।