देश के इन 29 बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के विजेताओं के साथ बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया।
सरकार की तरफ से इस साल कुल 29 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है। विजेताओं को 'ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल कर डिजिटल सर्टिफिकेट्स दिए गए।
हर साल प्रधानमंत्री यह पुरस्कार पाने वाले बच्चों से नई दिल्ली में मिलते हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार ऐसा नहीं हो सका।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार किसे दिया जाता है?
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले पांच वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को नवाचार, शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी जैसे छह क्षेत्रों में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने पर दिया जाता है।
'कला-संस्कृति' और 'बहादुरी-साहस' श्रेणी में ये बच्चे हुए सम्मानित
'कला और संस्कृति' श्रेणी के तहत विजेता- गौरी माहेश्वरी (13): कैलीग्राफी सैयद फतेन अहमद (13): पश्चिमी शास्त्रीय पियानो रेम्ना इवेट पेरिएरा (15): भरतनाट्यम दौलस लोम्बामयुम (13): चित्रकारी और फोटोग्राफी देवीप्रसाद (14): शास्त्रीय संगीत और मृदंगम 'बहादुरी और साहस' श्रेणी के तहत विजेता- गुरुगु हिमाप्रिया (12): हथियारबंद आतंकवादियों को विचलित किया शिवांगी काली (6): मां-बहन को करंट से बचाया धीरज कुमार (14): भाई को मगरमच्छ के जबड़े से बचाया
'इनोवेशन' श्रेणी में किन बच्चों को मिला पुरस्कार?
विशालिनी (6): बाढ़ के लिए जीवन रक्षक उपकरण का आविष्कार किया जुई अभिजीत केसकर (15): पार्किंसंस रोग के रोगियों के लिए विकसित दस्ताने जैसा उपकरण तैयार किया शिवम रावत (16): किसानों के लिए सरसों की फसल उगाने की कुशल तकनीक विकसित की विनीता दास (15): इन्होंने खगोल विज्ञान में काम किया और एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) की खोज की पुहवी चक्रवर्ती (15): स्पाइरोमीटर की सहायता के लिए विकसित किया सॉफ्टवेयर
शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री केयर्स फंड के लिए धन एकत्रित करने पर साक्षी को मिला सम्मान
अवि शर्मा (12): लेखक, वैदिक गणित विशेषज्ञ आकर्ष कौशल (16): महामारी के दौरान पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया मिशांश कुमार गुप्ता (11): इन्होंने कोरोना वायरस संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट बनाई अभिनव कुमार चौधरी (15): 10,000 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को पुस्तकें प्रदान की पल साक्षी (6): प्रधानमंत्री केयर्स फंड के लिए किया धन एकत्रित
'खेल' श्रेणी के तहत कौन रहे विजेता?
जिया राय (13) - खुले पानी में पैरा-तैराकी में विश्व रिकॉर्ड धारक श्रिया लोहिया (13) - यूथ इंटरनेशनल मोटर स्पोर्ट्स कार्टिंग रेसर अन्वी विजय (13) - योग प्रतियोगिताओं में 21 से अधिक पुरस्कार चंद्रे चौधरी (12)- 96 घंटे स्केटिंग का रिकॉर्ड बनाया मास्टर स्वयं पाटिल (14) - 14 किलोमीटर तैरकर विश्व रिकॉर्ड बनाया तरुशी गोर (12) - सबसे कम उम्र की महिला ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट धारक आरुषि कोतवाल (17)- ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल