
प्रधानमंत्री मोदी ने 11 राज्यों के लिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न मार्गों पर 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें 8 कोच वाली ट्रेनें होंगी।
ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों को मिलने जा रही हैं, जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। इनमें से तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में रेल मंत्री आश्विन वैष्णव भी शामिल हुए।
ट्रेन
इन 9 रूटों पर संचालित होगी वंदे भारत ट्रेन
नई वंदे भारत ट्रेनें तेज़ होंगी, जिससे यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव भी मिलेगा।
9 ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं-
राजस्थान: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
तमिलनाडु: तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
तेलंगाना और कर्नाटक: हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस,
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस,
बिहार और पश्चिम बंगाल: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस,
केरल: कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस,
ओडिशा: राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस,
झारखंड: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस,
गुजरात: जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत
यात्रियों का बचेगा समय
तेज गति से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों का समय बचेगा। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आम ट्रेन के मुकाबले आंधे घंटे की बचत होगी।
हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच की ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी जिससे 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत होगी।
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट में 331 किमी की दूरी तय करेगी जिससे आधे घंटे समय की बचत होगी।
सफर
राउरकेला-पुरी का सफर 3 घंटे में होगा पूरा
चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच की ट्रेन 6.40 घंटे में सफर तय करेगी। तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों की 2 घंटे से अधिक समय की बचत होगी।
रांची और हावड़ा के बीच की ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में, पटना-हावड़ा के बीच संचालित ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी।
राउरकेला-पुरी के बीच संचालित ट्रेन 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरा कर लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेगी।
सहूलियत
धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी आसान
अकसर त्योहारों के मौसम में धार्मिक स्थलों की यात्रा और कठिन हो जाती है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी।
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी।
इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग से चलेगी, जो तिरूपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
बयान
व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को भी लाभ- PMO
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी। विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्र समुदाय और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सुविधा
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में ऑटोमैटिक दरवाजे, CCTV कैमरा, घुमावदार कुर्सियां, बड़ी खिड़कियां, सीट पर लगी आसानी से मुड़ सकने वाली मेजें और पैरों को आराम देने के लिए सपोर्ट लगे हैं।
सीटों पर चार्जिंग प्वाइंट और आपातकालीन स्थिति में लोको पायलट से बात करने के लिए टॉकबैक यूनिट लगे हैं। इसमें भारतीय और पश्चिमी शौचालयों के अलावा दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय भी हैं। साथ ही हैंड ड्रायर भी हैं।