अगली खबर
राजस्थान: भीलवाड़ा में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, लोगों ने लूटे नारियल
लेखन
गजेंद्र
Aug 01, 2023
11:16 am
क्या है खबर?
राजस्थान के भीलवाड़ा में नारियल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और नारियल सड़क पर बिखर गए। आसपास के लोगों को जब इसकी खबर मिली तो वे नारियल बटोरने पहुंच गए।
घटना बनेड़ा क्षेत्र से गुजर रहे राज्य राजमार्ग -12 पर घटी। इससे काफी देर तक राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि लोगों में नारियल लूटने की होड़ मची हुई थी।
हादसा
लोगों ने चुन-चुनकर लूटे नारियल
इंडिया टुडे के मुताबिक, नारियल लूटने के लिए पहुंचे लोग ऐसे ही नारियल नहीं उठा रहे थे, बल्कि उनको अच्छे से हिलाकर देख रहे थे कि उनमें पानी भरा है या नहीं।
बनेड़ा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारियल से लदा ट्रक गुजरात से दिल्ली जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजमार्ग को खाली करवा दिया गया है।