LOADING...
राजस्थान: सरकार की फजीहत करने वाले राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस पहुंची, POCSO का मामला
राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस (तस्वीर: ट्विटर/ @RajendraGudha)

राजस्थान: सरकार की फजीहत करने वाले राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस पहुंची, POCSO का मामला

लेखन गजेंद्र
Aug 03, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में लाल डायरी दिखाकर अशोक गहलोत की सरकार को मुश्किल में डालने वाले पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा के घर जोधपुर पुलिस पहुंच गई। हिंदुस्तान के मुताबिक, पुलिस ने गुढ़ा पर POCSO के तहत दर्ज एक पुराने मामले में यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस बुधवार रात को गुढ़ा के घर पहुंची थी, लेकिन उनके न मिलने पर वहीं उनका इंतजार कर रही है। फिलहाल गुढ़ा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कार्रवाई

क्या है मामला?

राजस्थान विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में कांग्रेस सरकार की नाकामी को उठाने पर गुढ़ा को मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लाल डायरी लेकर विधानसभा में प्रवेश की कोशिश की थी। उनका आरोप है कि डायरी में गहलोत सरकार के खिलाफ सबूत हैं। एक दिन पहले ही गुढ़ा ने जेल भेजे जाने की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने कहा कि थाने में गुढ़ा के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।