हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना में दिखाई चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन पर अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह हिमाचल प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है और राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे लोगों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आदि मौजूद रहे।
साढ़े पांच घंटे में पूरा होगा दिल्ली से ऊना का सफर
देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से ऊना के बीच का सफर साढ़े पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। इसका अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा। इसके अलावा इसे ट्रेन के जरिए दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी तीन घंटे में तय हो पाएगी। इस ट्रेन का 19 अक्टूबर से संचालन शुरू होगा और यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य सभी दिन चलेगी।
बड़े-बड़े शहरों के बीच हिमाचल को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस- मोदी
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद शहर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला है। भारत में कई बड़े-बड़े शहर होने के बाद भी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली है। यह प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।
वंदे भारत एक्सप्रेस से शक्ति पीठों तक आवागमन होगा आसान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रसे ट्रेन का संचालन होने से राज्य में स्थित नैना देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी आदि शक्तिपीठों तक बेहद आसान हो जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहले ही वंदे भारत की सुविधा थी, अब यहां की शक्तिपीठों को भी इससे जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यही कायाकल्प हो रहा है कि शिलान्यास भी वह करते हैं और लोकार्पण भी वही करते हैं।
सालों तक रही सरकारों ने 20वीं सदी की सुविधाएं भी नहीं दिलाई- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सालों तक राज्य की सत्ता संभाली, उन्हें हिमाचल के लोगों की तकलीफों से फर्क ही नहीं पड़ा। जो सुविधाएं हिमाचल को 20वीं सदी में ही मिल जानी चाहिए थीं वो नहीं मिलीं। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 20वीं सदी की सुविधाएं भी लाएगी जाएगी और उन्हें 21वीं सदी की आधुनिकता से भी जोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया।
अब तक यहां हो रहा था वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
भारत में पहली वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी। उसके बाद दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच चलाई गई थी। इसी तरह ट्रेन में आवश्यक संशोधन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तीसरी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई दिखाई थी। बता दें कि संशोधन के बाद ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180kmph है और यह 52 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में दी गई हैं ये सुविधाएं
स्वदेशी रूप से तैयार वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान बोगियों की हवा को साफ रखने के लिए फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरिफायर की सुविधा दी गई है। इसी तरह इसमें ऑन डिमांड कंटेंट, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसमें KAVACH सेफ्टी फीचर, WI-FI, 32 इंच के LCD टीवी, स्वचालित दरवाजे, दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय, CCTV कैमरे, GPS आधारित सूचना सिस्टम और आरामदायक कुर्सियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
हिमाचल में इन विकास कार्यों की भी शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ऊना का उद्घाटन करेंगे और फिर चंबा के लिए रवाना होंगे। वहां पर वह प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना- III की शुरुआत करेंगे। इससे पूरे राज्य में सड़कों का नेटवर्क मजबूत होगा और पर्यटन साथ आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी। इसी तरह दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी। इस दौरान वह चंबा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।