सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये काला धन बरामद किया- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
क्या है खबर?
रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने अब तक करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये काला धन बरामद किया और 4,600 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति को कुर्क किया है।
ANI से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कथन को याद करते हुए बताया कि पहले गरीबों के पास 1 रुपये में केवल 15 पैसे ही पहुंच पाते थे, लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से 100 फीसद पैसा पहुंच रहा है।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि की तारीफ की
वैष्णव ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि 85 प्रतिशत योजनाएं सिर्फ चलती हैं, लेकिन गरीबों तक नहीं पहुंच पाती। वहीं आज 26 लाख करोड़ रुपये लोगों के खातों में सीधे जा रहा है, जिससे 2.25 लाख करोड़ रुपये की बचत भी हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने डिजीटलीकरण पर ध्यान दिया जिससे देश के हर व्यक्ति तक सरकार का काम पहुंचे।