प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। वह 24 सितंबर को ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी ट्रेनें अलग-अलग राज्यों और शहरों से चलाई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन खुद करते रहे हैं।
इस बार शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेनों में कुछ बदलाव भी दिखेगा। इनके रंग में परिवर्तन किया गया है।
उद्घाटन
किस रंग में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?
न्यूज 18 के मुताबिक, रेल मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस बार नीले रंग के साथ नारंगी रंग में भी दिखाई देगी।
8 ट्रेनें जहां नीले रंग की होंगी, वहीं एक ट्रेन का रंग नारंगी होगा। इस ट्रेन को कासरगोड से त्रिवेंद्रम के बीच चलाया जा सकता है। अभी इस पर विचार चल रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि उद्घाटन के मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान या ओडिशा में उपस्थित रहेंगे।
मार्ग
किन रूटों पर चलेगी ट्रेन?
रेल मंत्रालय के अनुसार, नई ट्रेनें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु और गुजरात समेत अन्य राज्यों में चलेंगी।
ट्रेनों को जयपुर से उदयपुर, पटना से हावड़ा, रांची से हावड़ा, हैदराबाद से चेन्नई, चेन्नई से तिरुनेलवेली, इंदौर से जयपुर, पुरी से राउरकेला, जयपुर से चंडीगढ़ और जामनगर से अहमदाबाद रूट पर चलाने की तैयारी है।
बता दें कि वर्तमान समय में देश में 25 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, 9 नई ट्रेनों को मिलाकर इनकी संख्या 34 हो जाएगी।