देश के इन 50 शहरों में 5G सेवा उपलब्ध, देखें लिस्ट
क्या है खबर?
5G सेवा को इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान 1 अक्टूबर को लॉन्च किया था।
वर्तमान में टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो और एयरटेल देश के करीब 50 शहरों में अपनी 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को मुफ्त में ऑफर कर रहे हैं।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में संसद के प्रश्नकाल में बताया कि दो महीने के भीतर 50 भारतीय शहरों में 5G सेवाएं शुरू की गई हैं।
जानिए इन शहरों के नाम।
शहर
5G सेवा इन 50 भारतीय शहरों में है उपलब्ध
एयरटेल 5G वर्तमान में 12 भारतीय शहरों में उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली, नागपुर, चेन्नई, गुरुग्राम, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, पानीपत, गुवाहाटी, पटना, वाराणसी और मुंबई शामिल है।
रिलायंस जियो की 5G सेवा वर्तमान में कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली-NCR, मुंबई, वाराणसी, गाजियाबाद, फरीदाबाद, चेन्नई, नाथद्वारा और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में उपलब्ध है।
बता दें, जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां 2024 तक 5G पैन इंडिया लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।