राजस्थान में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर निकली भर्ती, कल से करें आवेदन
राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 277 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल (1 अगस्त) से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है। आइए भर्ती प्रक्रिया और योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
ग्रेड-2 और ग्रेड-3 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान के विभिन्न जिला कोर्ट में अंग्रेजी-हिंदी भाषा के लिए स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हिंदी स्टेनोग्राफर (ग्रेड-2) के रिक्त पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की अवधि तक 23,700 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके बाद उन्हें सरकारी नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार, 33,800 से 1,06,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कुछ पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। अन्य पदों पर नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी टाइपिंग, राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियों की जानकारी और कंप्यूटर में O लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में डिक्टेशन पैसेज और हिंदी में अनुवाद होगा। इसके लिए 100 अंक आवंटित हैं। कंप्यूटर टेस्ट में स्पीड टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट होगा। दोनों के लिए 50-50 अंक आवंटित है। इन दोनों परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरण में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर परिणाम जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क देना होगा। राजस्थान निवासी OBC/EWS उम्मीदवारों को 550 रुपये और SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा।