Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता- सर्वे
एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता- सर्वे

Feb 04, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिका की पॉलिटिकल इंटेलीजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा करवाए गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वे में कहा गया है कि सितंबर, 2021 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने दुनिया के 22 देशों के नेताओं की लोकप्रियता को लेकर सर्वे करवाया था।

सूची 

दूसरे स्थान पर रहे मेक्सिको के राष्ट्रपति

सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेक्सिको के राष्‍ट्रपति लोपेज ओब्राडोर को 68 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह मिली है। वहीं तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्‍ट्रपति अलैन बेरसेट हैं, जिन्हें 62 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। बता दें कि सूची में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीज को 58 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथा और ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा को 50 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ छठा स्‍थान मिला है।

लोकप्रियता 

सितंबर, 2021 के बाद बढ़ रही है प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता

सर्वे के मुताबिक, सितंबर 2021 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। मई, 2021 में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता 63 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद उनके चाहने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ती गई। सर्वे में शामिल करीब 76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। बता दें कि भारत में खासतौर पर शिक्षित लोगों को सर्वे में शामिल किया गया था।

सूची 

अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं मिली शीर्ष पांच स्थानों में जगह

दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पांच स्थान में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्राें का नाम नहीं है। बाइडन को 40 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है और वह सातवें स्थान पर हैं। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भी 40 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि सुनक को 30 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है और वह 16वें स्थान पर हैं।

सर्वे 

कैसे किया गया था सर्वे?

कंपनी ने बताया कि नेताओं की अप्रूवल रेटिंग 26 से 31 जनवरी के बीच एकत्रित किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। कंपनी के अनुसार, यह रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों की सात-दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित है, जिसमें अलग-अलग सैंपल साइज होते हैं। अमेरिका में जहां 45,000 लोगों से बात की गई, वहीं बाकी जगहों पर औसतन 500 से 5,000 लोगों के बीच यह सर्वे कराया गया था।