LOADING...
अमेरिका: लड़की की पहली बार में लगी 24 लाख रुपये की लॉटरी, गिफ्ट मिला था टिकट
अमेरिकी युवती ने पहली बार में ही जीती 24 लाख रुपये की लॉटरी

अमेरिका: लड़की की पहली बार में लगी 24 लाख रुपये की लॉटरी, गिफ्ट मिला था टिकट

लेखन गौसिया
Jan 13, 2023
08:22 pm

क्या है खबर?

बहुत से लोग लॉटरी टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाते हैं, जिनमें से कुछ जीत भी जाते हैं। इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें लॉटरी टिकट खरीदना पसंद नहीं होता है। अमेरिका में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती भी ऐसी ही थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे तीन लॉटरी टिकट उपहार में दे दीं। इसके बाद जब युवती ने तीनों टिकट स्क्रैच कीं तो एक टिकट के जरिए उसने 24 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली।

लॉटरी टिकट

युवती को उपहार में मिली थीं मैरीलैंड लॉटरी की तीन टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती की किस्मत पहली बार में ही चमक गई। युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी।

लॉटरी

युवती ने तीनों लॉटरी टिकटों से कितने-कितने रुपये जीते?

युवती ने जब एक-एक करके लॉटरी टिकटों को स्क्रैच करना शुरू किया तो एक टिकट से उसने एक डॉलर (लगभग 82 रुपये) का पुरस्कार जीता। इसके बाद दूसरा लॉटरी टिकट स्क्रैच करने पर उसने दो डॉलर (लगभग 163 रुपये) की पुरस्कार राशि जीती। इसके बाद तीसरी और आखिरी टिकट को स्क्रैच करने पर युवती ने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीत लिया।

Advertisement

बयान

युवती ने लॉटरी निकलने पर जताई हैरानी

लाखों रुपये की लॉटरी जीतने के बाद युवती ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों से संपर्क किया और पुरस्कार राशि की पुष्टि की। अधिकारियों ने युवती को बताया कि उन्होंने 30,000 डॉलर की लॉटरी जीत ली है। इसके बाद युवती और उसके माता-पिता काफी खुश हो गए। युवती ने कहा, "मेरे माता-पिता ने क्रिसमस पर गिफ्ट के रूप में लॉटरी टिकट दी थी। इससे लाखों रुपये का पुरस्कार जीतना मेरे लिए बेहद चौंकाने वाला और अजीब एहसास है।"

Advertisement

अन्य मामला

शॉपिंग से लौटते वक्त टिकट खरीदकर महिला ने जीती थी करोड़ों रुपये की लॉटरी

इससे पहले अमेरिका की रहने वाली 49 वर्षीय महिला करोड़ों रुपये का जैकपॉट जीतकर करोड़पति बनी थीं। महिला घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थीं और वापस लौटते वक्त उन्होंने लॉटरी टिकट खरीद ली। इसके बाद टिकट स्क्रैच करने पर महिला को पता चला कि उन्होंने 32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। महिला ने लॉटरी टिकट गुस्से में खरीदी थी क्योंकि बाजार से सामान लाने पर उनका पति के साथ झगड़ा हुआ था।

Advertisement