अमेरिका: कंप्यूटर सिस्टम में डाटा क्षतिग्रस्त होने से हुई थी सैकड़ों उड़ानें रद्द
अमेरिका में बुधवार को दो घंटे के लिए सैकड़ों उड़ानें रद्द होने पर विमानन नियामक ने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम में डाटा क्षतिग्रस्त होने से सरकारी प्रक्रियाओं का पालन करने में विफलता मिली और उड़ानें रद्द हुईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक बयान में कहा कि पायलट को सुरक्षा नोटिस भेजने वाला FAA कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से दिक्कत सामने आई थी। इसे अब ठीक कर लिया गया है।
1,300 से ज्यादा उड़ानें रद्द और 9,500 से ज्यादा में देरी हुई
फ्लाइट अवेयर वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, FAA के आदेश के बाद 12 घंटे तक करीब 1,300 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 9,500 से ज्यादा उड़ानों को देर हुई। बता दें कि मामले को लेकर अमेरिका में साइबर हमले की आशंका जताई जा रही थी, जिस पर व्हाइट हाउस ने जांच के आदेश देकर सिस्टम फेल होने का कारण पूछा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में कुछ कर्मचारियों से गड़बड़ी होने का शक किया जा रहा है।