आंदोलनरत पहलवानों ने IOA प्रमुख पीटी उषा को लिखा पत्र, रखी ये प्रमुख मांगे
क्या है खबर?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलनरत पहलवानों ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को शिकायती पत्र लिखा है।
पत्र में पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।
आंदोलन के प्रमुख चेहरों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने इस पत्र में बृजभूषण पर वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप लगाए हैं।
आइये जानते हैं पत्र में क्या कुछ लिखा गया है।
आरोप
WFI अध्यक्ष ने किया मानसिक रूप से प्रताड़ित- विनेश
पत्र में लिखा गया है कि ओलंपियन विनेश को टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद WFI अध्यक्ष द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण उन्होंने लगभग आत्महत्या के बारे में सोचा था।
पहलवानों ने राष्ट्रीय शिविरों में उपलब्ध कोचों की गुणवत्ता के बारे में शिकायत की है। पहलवानों ने कोचों को अध्यक्ष का मुखबिर बताया है।
उन्होंने कहा कि ये विचार महासंघ के कई युवा पहलवानों द्वारा भी साझा किए गए हैं।
मांगें
पहलवानों ने रखी ये मांगें
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने IOA अध्यक्ष को लिखे पत्र में चार मांगे रखी हैं।
उन्होंने संघ से यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए तुरंत एक समिति नियुक्त करने, WFI को तुरंत प्रभाव से भंग करने और वर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण का इस्तीफा लेने तथा पहलवानों के परामर्श से WFI के मामलों को चलाने के लिए एक नई समिति गठित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया है कि मांगे पूरी होने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
संकल्प
मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के विरोध में किसी भी राजनीतिक दल की भागीदारी नहीं है।
पत्र में पहलवानों ने यह चेतावनी भी दी है कि वे तब तक नहीं हिलेंगे जब तक कि WFI अध्यक्ष को पद से बर्खास्त नहीं कर दिया जाता।
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी पहलवान पहले ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिल चुके हैं और WFI अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।
आरोप
अंशु मलिक ने भी लगाए हैं आरोप
इसी बीच राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और पहलवान अंशु मलिक ने भी आरोप लगाया है कि अध्यक्ष बृजभूषण शिविरों में और प्रतियोगिताओं के दौरान हर एक लड़की को असहज करते थे।
मलिक ने शुक्रवार को ही नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए WFI अध्यक्ष पर नए आरोप लगाए हैैं।
उन्होंने कहा कि वह उसी होटल के फर्श पर सोते थे जहां जूनियर लड़कियां सोती थीं, खिलाड़ियों के लिए वो स्थिति बहुत बुरी थी।
पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
विनेश और साक्षी समेत कई पहलवान 18 जनवरी से धरने पर बैठे हैं। महिला पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर 'यौन उत्पीड़न' का गंभीर आरोप लगाया है।
इस मामले में विनेश ने कहा, "कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। हमें मारने की धमकी दी जा रही है। हम लोग अपना करियर दांव पर लगाकर धरने पर बैठे हैं।"
आरोपों के जवाब में बृजभूषण ने कहा है कि अगर लगाए आरोप सिद्ध होते हैं तो वे फांसी पर लटक जाएंगे।
घटनाक्रम
अब तक मामले में क्या-क्या हुआ?
इस मामले में खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंट के भीतर जवाब देने को कहा है। जवाब न मिलने या संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही गई है।
इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने WFI अध्यक्ष को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
पहलवान खेल मंत्री के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलकर उन्हें सबूत सौंपने की बात भी कह रहे हैं।