Page Loader
भारत में 45.1 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं इंटरनेट, इनमें से 6.6 करोड़ बच्चे

भारत में 45.1 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं इंटरनेट, इनमें से 6.6 करोड़ बच्चे

Sep 27, 2019
06:20 pm

क्या है खबर?

लगभग 130 करोड़ आबादी वाले भारत में 45.1 करोड़ लोग इंटरनेट चलाते हैं। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मंथली एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 45.1 करोड़ है, जिनमें से 67 प्रतिशत पुरुष है। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि 5-11 साल की उम्र के 6.6 करोड़ बच्चे अपने अभिभावकों के डिवाइस पर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। आइये, इस रिपोर्ट की बड़ी बातें जानते हैं।

रिपोर्ट

यूजर्स के मामले में चीन से पीछे है भारत

इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में भारत अब केवल चीन से पीछे है। हालांकि, भारत में इंटरनेट की पहुंच 36 प्रतिशत जनसंख्या तक है। जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी, इसके यूजर्स भी बढेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कुल यूजर्स में से 67 फीसदी पुरुष है। ग्रामीण इलाकों में यह संख्या बढ़कर 72 फीसदी तक पहुंच जाती है। यानी ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले कुल यूजर्स में 72 फीसदी पुरुष है। शहरों में यह संख्या 62 फीसदी है।

रिपोर्ट

केरल में सबसे ज्यादा महिला यूजर

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल यूजर्स में से 38.5 करोड़ यूजर्स की उम्र 12 साल से ज्यादा है। वहीं 6.6 करोड 5-11 साल की उम्र के बच्चे इंटरनेट चलाते हैं। अगर सबसे ज्यादा महिला इंटरनेट यूजर्स वाले राज्यों की बात करें तो केरल, तमिलनाडु और दिल्ली इस मामले में बाकी राज्यों से आगे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के कुल इंटरनेट यूजर्स में दो तिहाई ऐसे हैं जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।

जानकारी

दिल्ली में इंटरनेट की सबसे ज्यादा पहुंच

दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब ऐसे राज्य हैं, जहां इंटरनेट की सबसे ज्यादा पहुंच है। शहरों के हिसाब से बात करें तो दिल्ली में 1.17 करोड़, मुंबई में 1.12 करोड़, बेंगलुरू और कोलकाता में 6.1-6.1 करोड़ और चेन्नई में 5.4 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं।

रिपोर्ट

शहरी और ग्रामीण इलाकों के यूजर्स में अंतर

शहरी इंटरनेट यूजर्स में से 72 प्रतिशत (लगभग 13.9 करोड़) यूजर्स रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुल ग्रामीण यूजर्स में से 57 फीसदी (लगभग 10.9 करोड़) यूजर्स रोजाना इंटरनेट चलाते हैं। 90 फीसदी शहरी यूजर्स सप्ताह में एक बार इंटरनेट चलाते हैं। इनमें 16-29 साल की उम्र के युवा सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में 50 फीसदी ऐसे यूजर्स हैं जो सप्ताह में एक बार इंटरनेट चलाते हैं।

जानकारी

दो तिहाई शहरी लोग एक घंटे से ज्यादा चलाते हैं इंटरनेट

बतौर रिपोर्ट, भारत में कुल इंटरनेट यूजर्स में दो तिहाई की उम्र 12-29 साल के बीच में है। शहरी इलाकों में एक तिहाई लोग एक घंटे से ज्यादा वहीं ग्रामीण इलाकों में एक तिहाई लोग 15-30 मिनट तक इंटरनेट चलाते हैं।