
गाजियाबाद: महिला का 12 वर्षीय लड़के पर आरोप, कहा- अश्लील चैट करने के लिए ब्लैकमेल किया
क्या है खबर?
राजधानी दिल्ली में हाल ही में सामने आई 'बॉयज लॉकर रूम' की घटना ने सब को झिंझोड़ दिया था। इसने आधुनिक दौर में बच्चों की परवरिश पर सवाल खड़े कर दिए।
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
यहां छठी कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर एडिट की हुई तस्वीरों के दम पर एक महिला को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है।
आरोप
एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर बनाया अश्लील चैट करने का दबाव
गाजियाबाद के कवि नगर थानाप्रभारी ने बताया कि 21 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय छात्र मोबाइल ऐप टेलीग्राम पर एक स्टूडेंट ग्रुप का हिस्सा थे। छात्र ने वहां से महिला का नंबर निकाल लिया।
गत 17 मई को छात्र ने महिला को कुछ झूठी तस्वीरें भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि छात्र ने उससे अश्लील चैट करने और पैसे देने की मांग की और ऐसा नहीं करने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी।
जानकारी
महिला ने पुलिस को सबूत के तौर पर दिए 18 स्क्रीनशॉट
थानाप्रभारी ने बताया कि घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और घटना के सबूत के तौर पर 18 स्क्रीनशॉट दिए हैं। पीड़ित महिला Bsc डिग्री धारक हैं और नागरिक सेवा से जुड़ी हुई हैं।
शुरुआत
आरोपी छात्र ने 7 मई को किया था महिला को पहला मैसेज
थानाप्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार छात्र ने गत 7 मई को उसे पहली बार मैसेज भेजा था और वह पढ़ाई से संबंधित था।
पहले तो छात्र ने महिला से नजदीकियां बढ़ाने के लिए सिर्फ पढ़ाई से संबंधित ही बातें की, लेकिन 17 मई को करीब 3:30 बजे उसने महिला की कुछ एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर धमकियां देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि छात्र ने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरों को एडिट किया था।
महिला की घबराहट
महिला ने धमकियों से घबराकर स्विच ऑफ किया मोबाइल फोन
थानाप्रभारी ने बताया कि खुद की एडिट की हुई तस्वीरें देखकर महिला बुरी तरह से घबरा गई। इसके बाद उसने सबसे पहले अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया।
जब महिला के दोस्त कुछ दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने उसके माता-पिता को बुलाया और पूछताछ की।
महिला ने पूरा मामला अपने माता-पिता को बताया। महिला ने छात्र पर मोबाइल फोन हैक करने के बाद तस्वीरें वायरल करने का भी संदेह जताया है।
बचाव
छात्र के परिजनों ने आरोपों को किया खारिज
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र और उसके माता-पिता ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे का फोन किसी ने हैक कर लिया था और उसी हैकर ने इस घटना को अंजाम दिया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र 12 साल का है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मैसेज की जानकारी मांगी है।
'बॉइज लॉकर रूम'
'बॉइज लॉकर रूम' मामले पर हुआ था बवाल
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में 'बॉइज लॉकर रूम' का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाके के चार प्रसिद्ध स्कूलों के कम से कम 20 नाबालिग छात्रों ने इंस्टाग्राम पर 'बॉइज लॉकर रूम' ग्रुप बनाया था।
इसमें वो अपने साथ पढ़ने वाली लड़कियों के बारे में भद्दी बातें करते थे और अनुमति के बिना उनकी फोटो शेयर करते थे।