जम्मू-कश्मीर: सामान्य की ओर बढ़ रही स्थिति, कई इलाकों में फोन-इंटरनेट सेवा शुरू, स्कूल खुले
जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य की तरफ बढ़ रही है। पांच दिनों के कड़े सुरक्षा प्रतिबंधों में ढील देते हुए कई जगहों पर फोन सर्विस और इंटरनेट को दोबारा शुरू किया गया है। साथ ही जुम्मे की नमाज को देखते हुए कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है। अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से स्थिति बिगड़ने का अंदेशा देखते हुए घाटी में हजारों सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
श्रीनगर की जामा मस्जिद रहेगी बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर की जामा मस्जिद को बंद रखा गया है। ऐसे में लग रहा है कि यहां नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। हालांकि, शहर की दूसरी मस्जिदों में नमाज पढ़ जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं बिगड़ती है तो प्रतिबंधों में और छूट दी जा सकती है।
400 नेताओं को गिरफ्तार किया गया
केंद्र सरकार के ऐतिहासिक कदम के बाद घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। फोन, इंटरनेट को बंद करने के अलावा जम्मू-कश्मीर के लगभग 400 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें उमर अब्दुला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता भी शामिल हैं। गुरुवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया था और जुम्मे की नमाज के लिए लोगों को राहत देने की बात कही थी।
जम्मू के कई इलाकों में खुले स्कूल
जम्मू में कई इलाकों में सामान्य स्थिति को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खुले हैं। गुरुवार को ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। वहीं सरकारी कर्मचारियों को भी वापस ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए गए थे।
सांबा में खुले स्कूल
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद
देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय संविधान पर भरोसा रखने वाले सभी लोग अच्छा जीवन जीने के अधिकारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और लोग अपनी आजादी से घूम सकेंगे। उन्होंने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि लोगों को यह पावन त्योहार मनाने में कोई परेशानी नहीं हो।
जवानों को दिए गए 300 सैटेलाइट फोन
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से 40,000 से ज्यादा जवान तैनात हैं। इंटरनेट और फोन बंद होने के चलते ये जवान अपने घरवालों से बात नहीं कर पा रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इन जवानों के लिए 300 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए हैं।