अनंतनागः चौथे चरण के तहत मतदान जारी, कई पोलिंग बूथों के पास पत्थरबाजी
चौथे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मतदान जारी है। मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों के पास पत्थरबाजी की गई है। पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के कई पोलिंग बूथों के पास पत्थरबाजी हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं जिससे स्थिति नियंत्रण में है। पत्थरबाजी से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट की मुखिया महबूबा मुफ्ती अनंतनाग से चुनाव लड़ रही हैं।
एक सीट पर तीन चरणों में मतदान
अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सुरक्षा को देखते हुए इस सीट पर तीन चरणों में मतदान करवाया जा रहा है। अनंतनाग जिले में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था, कुलगाम में आज मतदान हो रहा है और पुलवामा और शोपियां में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। पुलिस की रिपोर्ट के बाद यहां मतदान का समय बदलकर सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है।
PDP के गढ़ में कांग्रेस से टक्कर
अनंतनाग से 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। महबूबा मुफ्ती के सामने कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को उतारा है। इस सीट पर कुल 13.93 लाख मतदाता है। 2019 चुनावों में यह एकमात्र ऐसी सीट है, जहां तीन चरणों में मतदान होगा।
चौथे चरण के तहत मतदान जारी
आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 12.79 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से पर मतदान हो रहा है। इस दौरान 957 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी।
आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मतदान के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बता दें, पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर चौथे चरण के तहत मतदान जारी है। यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा की खबरें आ रही है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।