
श्रीनगर में चुनावों से दूर रहे लोग, 90 बूथों पर नहीं डाला गया एक भी वोट
क्या है खबर?
श्रीनगर लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतगणना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया।
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनके 50 पोलिंग बूथों पर कोई मतदान नहीं हुआ।
इनमें से अधिकतर बूथ ईदगाह, खान्यार, हब्बा कदाल और बाटमूला इलाके के बूथ थे।
सोनावार क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी सात क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत दहाई के आंकड़ें तक नहीं पहुंच पाया।
जानकारी
सोनावार में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
सोनावार क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला और उनके बेटे उमर ने वोट डाला था। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 12 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा ईदगाह में महज 3.3 प्रतिशत मतदान हुआ।
बडगाम और गांदरबल
बडगाम और गांदरबल का भी यही हाल
श्रीनगर के पड़ोसी जिले गांदबल में भी 27 ऐसे बूथ थे, जहां एक भी वोट नहीं डाला गया। गांदरबल भी श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
ऐसा ही हाल बडगाम का रहा, जहां 13 बूथ पर कोई भी मतदाता अपना मत डालने नहीं आया। 2017 के लोकसभा उपचुनावों में यहां पर बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी।
बडगाम के चिरार-ए-शरीफ इलाके में सर्वाधिक 31.1 प्रतिशत मतदान हुआ वहां, चदूरा में सबसे कम 9.2 प्रतिशत वोटिंग हुई।
उम्मीदवार
फारूक अब्दुला लड़ रहे हैं श्रीनगर से चुनाव
श्रीनगर लोकसभा सीट से यहां के मौजूदा सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता फारुक अब्दुला एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
अब्दुला के सामने महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने अगा सैयद मोहसिन, भाजपा ने खालिद जहांगीर और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने इरफान अंसारी को उतारा था।
कश्मीर में कांग्रेस और NC एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
बता दें, राज्य में दो सीटों पर कुल 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।