झारखंड: भाजपा मंत्री की मुस्लिम विधायक से कैमरे के सामने जबरदस्ती, कहा- जय श्री राम कहो
क्या है खबर?
झारंखड से एक एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें राज्य सरकार के एक मंत्री कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को बार-बार जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कह रहे हैं।
वीडियो में मंत्री जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें और जय श्री राम के नारे की आड़ में हिंसा करने वाली भीड़ की भाषा में कोई अंतर नजर नहीं आता है।
बता दें कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
घटना
लगातार विधायक को उकसा रहे हैं मंत्री
वीडियो में राज्य के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को उकसाते हुए देखा जा सकता है।
किसी मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कह रहे हैं, "मैं तो चाहता हूं कि इरफान भाई जोर से एक बार जय श्री राम का नारा लगाए।"
इस दौरान वह जबरदस्ती इरफान का हाथ भी पकड़ लेते हैं।
जब इरफान नारा नहीं लगाते हैं तो सिंह कहते हैं, "बस हो गया! हो गया काम!"
भड़काऊ बातें
"तुम्हारे पूर्वज बाबर और तैमूर नहीं, श्री राम थे"
इसके बाद जब इरफान कहते हैं कि क्या वो ये सब उन्हें डराने के लिए कह रहे हैं तो सिंह कहते हैं, "नहीं डराने के लिए नहीं भाई। अरे तेरे पूर्वज भी जय श्री राम वाले थे भूलो मत। आपके पूर्वज भी जय श्री राम के थे।"
सिंह कहते हैं, "आपके पूर्वज बाबर नहीं थे, आपके पूर्वज तैमूर लंग नहीं थे, आपके पूर्वज गौरी गजनी नहीं थे, ये ध्यान रखिएगा। आपके पूर्वज भी जय श्री राम.. तैमूर लंग नहीं थे।"
बयान
मुद्दों की बात करते रहे इरफान
इस दौरान इरफान बीच-बीच में कह रहे हैं, "राम का नाम बदनाम मत कीजिए आप लोग... राम सबके हैं।" सिंह को मुद्दों पर खींचते हुए वह कहते हैं, "काम चाहिए, रोजगार चाहिए, शहर में नाली चाहिेए, सड़क चाहिए, बिजली चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
कैमरे का डर भी मंत्री को नहीं रोक पाया
Watch: Outside the Jharkhand assembly, Jharkhand's BJP Minister CP Singh asks Congress MLA Irfan Ansari to chant 'Jai Shri Ram,' goes on to tell him his ancestors were "Ram-waale" and not "Babur-wale." pic.twitter.com/w9UrUUGDOk
— Kunal Purohit (@kunalpurohit) July 26, 2019
तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग
तबरेज को भी भीड़ ने जय श्री राम बोलने के लिए किया था मजबूर
इससे पहले पिछले महीने झारखंड में ही भीड़ ने मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी को चोरी के शक में बांधकर घंटों पीटा था और उसे जय श्री राम के नारे लगाने को मजबूर किया था।
भीड़ की पिटाई से आई चोटों और इलाज न मिलने की वजह से चार दिन बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी।
इसके अलावा मॉब लिंचिंग के कई अन्य मामलों में भी भीड़ ने जय श्री राम के नारे का उपयोग किया था।
प्रधानमंत्री को पत्र
"भड़काऊ युद्ध घोष बन गया है जय श्री राम का नारा"
देश के माहौल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाली 49 प्रसिद्ध हस्तियों ने भी अपने पत्र में लिखा था कि जय श्री राम का नारा आज एक भड़काऊ युद्ध घोष बन चुका है।
उन्होंने लिखा था, "धर्म के नाम पर ऐसी किसी भी हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। भारत के बहुसंख्यक समुदाय के कई लोगों के लिए राम का नाम पवित्र है। आपको राम के नाम की इस उपेक्षा को रोकना चाहिेए।"