कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 'धारावी मॉडल' अपनाएगा फिलीपींस, BMC ने जताई खुशी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के लिए गर्व की खबर आई है।
दरअसल, मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में तेजी से बढ़े संक्रमण पर BMC ने सरकार के सहयोग से 'चेज द वायरस' अभियान चलाकर काफी हद तक काबू पा लिया है।
इस मॉडल की सफलता को देखते हुए अब फिलीपींस सरकार ने इसे अपने देश में लागू करने का निर्णय किया है।
मॉडल
आखिर क्या है धारावी मॉडल?
दरअसल, धारावी में तेजी से बढ़ते संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर BMC ने जून में 'चेज द वायरस' अभियान शुरू किया था।
इसके तहत प्रशासन ने वहां रहने वाले करीब 15 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से कोरोना वायरस के लक्षणों वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाता है।
इस मॉडल में संक्रमण के नए मामले सामने आने का इंतजार करने के बजाय संक्रमितों का पीछा किया जाता है।
जानकारी
BMC ने दी फिलीपींस सरकार द्वारा 'धारावी मॉडल' अपनाने की जानकारी
फर्स्ट पोस्ट के अनुसार BMC ने मंगलवार को ट्वीट कर फिलीपिंस सरकार द्वारा 'धारावी मॉडल' अपनाने की जानकारी दी है।
BMC ने ट्वीट किया, 'BMC के लिए एक और गर्व की बात। फिलीपींस की सरकार अब अपने देश में कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए BMC के 'धारावी मॉडल' का पालन करेगी।'
BMC अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने फिलीपींस सरकार के साथ धारावी मॉडल का खाका भी साझा कर दिया है।
तारीफ
WHO भी कर चुका है धारावी मॉडल की तारीफ
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी धारावी में चलाए गए 'चेज द वायरस' अभियान की तारीफ कर चुका है।
गत 11 जुलाई को WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने कहा था कि स्पेन, इटली, दक्षिण कोरिया और मुंबई के सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले इलाके धारावी ने दिखाया है कि तेजी से बढ़ते संक्रमण पर भी काबू पाया जा सकता है।
इन जगहों पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज से संक्रमण पर काबू पाया गया है।
हालात
वर्तमान में यह है धारावी की स्थिति
वर्तमान में धारावी में हालात नियंत्रण में दिख रहे हैं। लोगों के मन से डर कम हुआ है और संक्रमित लोग ठीक होकर वापस घर आ गए हैं।
यहां वायरस की वृद्धि दर मई के 4.3 प्रतिशत से कम होकर इस महीने एक प्रतिशत के आस-पास है।
यहां सोमवार को महज चार नए मामले सामने आए हैं और पिछले 15 दिनों से 10 से नीचे ही नए मामले आ रहे हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,676 हो गई है।
संक्रमण
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है, वहीं 51,797 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 हो गई है।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,358 पर पहुंच गई है। इनमें अब तक 20,265 लोगों की मौत हो चुकी है।