कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,637 नए मामले, 551 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,637 नए मामले सामने आए और 551 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले कल 27,114 मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 8,49,553 हो गई है, वहीं 22,674 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,258 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,235 मरीज
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 19,235 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 5,34,621 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जो कुल मामलों का 62.92 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,80,151 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। अब तक कुल 1.15 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,46,600 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 10,116 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,34,226 मामले सामने आए हैं और 1,898 की मौत हुई है। 3,334 मौत और 1,10,921 मामलों के साथ दिल्ली और 2,032 मौत और 40,941 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,139 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,139 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और 223 मरीजों की मौत हुई। ये राज्य में अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं और कल भी राज्य में 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे। वहीं दिल्ली में बीते दिन 1,781 नए मामले सामने आए और काफी समय बाद ऐसा हुआ है जब शहर में 2,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कम बनी हुई है कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दर
भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की दर कम बनी हुई है। देश में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 14.3 की मौत हो रही है। इस मामले में सबसे कम दर चीन की जहां प्रत्येक दस लाख लोगों पर 3.2, वहीं मलेशिया में 3.7, इंडोनेशिया में 11.9 और बांग्लादेश में 12.5 लोगों की मौत हो रही है। इसके उलट बेल्जियम में सबसे ज्यादा 843 और अमेरिका में 651 और इटली में 576 लोगों की मौत हो रही है।
दुनिया में अब तक 1.27 करोड़ हुए संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.27 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 5.64 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 32.45 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.34 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 18.39 लाख संक्रमितों में से 71,469 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।