
पश्चिम बंगाल: TMC नेता ने की संदिग्ध कोरोना मरीज की मदद, PPE किट पहनकर पहुंचाया अस्पताल
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग संक्रमण के डर के कारण अपनों की चिता को मुखाग्नि देने से भी कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता ने संदिग्ध कोरोना मरीज की मदद से 'सेवा परमो धर्म' का संदेश दिया है।
दरअसल, झारग्राम के शिजुआ गांव में जब संदिग्ध कोरोना मरीज की कोई मदद नहीं कर रहा था तो इस नेता ने PPE किट पहनकर बाइक से उसे अस्पताल पहुंचा दिया।
प्रकरण
कई दिन से बुखार में तड़प रहा था मरीज
इंडिया टुडे के अनुसार झारग्राम जिले के शिजुआ गांव निवासी मजदूर अमल बारिक पिछले कई दिनों से बुखार में तड़प रहा था। वह पिछले दिनों पड़ोसी राज्य से वापस लौटा था। उसे नाक बहने और खांसी की भी शिकायत थी। उसने लोगों से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाई, लेकिन संक्रमण के डर से कोई आगे नहीं आया।
सोमवार को जब इसकी सूचना जब TMC के युवा नेता सत्यकाम पटनायक को मिली तो वह मदद के लिए उसके घर पहुंच गए।
जज्बा
युवा नेता ने लोगों के सामने पेश की मिसाल
युवा नेता पटनायक ने संदिग्ध कोरोना मरीज के घर पहुंचने से पहले बाजार से एक PPE किट खरीदी और उसे पहल लिया। इसके बाद वह बाइक लेकर मरीज के घर पहुंच गए।
इसके बाद उन्होंने मरीज को अपनी बाइक पर बिठाया और उसे लेकर गोपीबल्लभपुर अस्पताल पहुंच गए। वहां उन्होंने बारिक के साथ रहकर उसकी कोरोना की जांच कराई और फिर उसे वापस बाइक पर बिठाकर उसके घर छोड़ दिया। उनके इस काम की प्रशंसा हो रही है।
बयान
कोरोना के डर से मरीजों से दूरी बनाना सही नहीं- सत्यकाम
सत्यकाम पटनायक गोपीबल्लभपुर ब्लॉक 1 के तृणमूव यूथ विंग के नेता हैं और युवा वॉरियर क्लब के सदस्य भी हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने फैसला किया कि मैं उसे पूरी सुरक्षा के साथ अस्पताल ले जाऊंगा, भले ही उसे कोरोना संक्रमण न हो। मैने सोचा था कि मौसम में बदलाव के कारण यह सामान्य वायरल भी हो सकता है।"
उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग कोरोना मरीजों से दूरी बना रहे हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है। उनका इलाज कराना चाहिए।
अपील
लोगों से की परेशानी होने पर संपर्क करने की अपील
झारग्राम के एक अन्य TMC नेता उमा सोरेन ने कहा कि तृणमूव यूथ विंग ने मजबूर और पीडितों की मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे या उनकी विंग के सदस्यों से संपर्क करने की अपील की है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह और उनकी विंग किसी भी परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए तैयार रहेगी। एक-दूसरे की मदद से ही हल निकलेगा।
संक्रमण
भारत और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 23,96,637 हो गई है, वहीं 47,033 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,622 हो गई है।
इसी तरह पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 26,003 सक्रिय मामले हैं और 2,203 की मौत हो चुकी है।