पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को दिया कवर फायर, सभी ढेर- सेना
पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। भारतीय सेना ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों की भागने में मदद करने के लिए उन्हें कवर फायर दिया था। हालांकि, भारतीय सेना ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
LoC पार कर घुसपैठ की फिराक में थे आतंकी
पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में LoC के पास एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को रोकने के लिए करीब 2 घंटे तक गोलीबारी हुई और सेना ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था।
सेना ने 2 एके-47 राइफल की बरामद
सेना ने मारे किए गए आतंकवादियों के पास से 2 एके-47 राइफलें, 1 पिस्तौल, 7 हथगोले, 1 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और अन्य हथियार बरमाद किए हैं। सेना ने आतंकवादियों के पास से पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की है।
पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते का किया उल्लंघन- अधिकारी
ब्रिगेडियर ढिल्लों ने आगे कहा, "3 आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद कर लिए गए, लेकिन तीसरे घायल आतंकवादी को भागने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के क्वाडकॉप्टर पर भी गोलीबारी की थी। अधिकारियों के मुताबिक, यह 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते का उल्लंघन है।
अनंतनाग में चौथे दिन मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चौथे दिन जारी है। सुरक्षाबल कोकरनाग इलाके के जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों को मारने के लिए ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बमबारी कर रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग में बुधवार से चल रही मुठभेड़ में अब तक भारतीय सेना के 2 अधिकारी, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो चुके हैं, जबकि 4 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और पाकिस्तान में 25 फरवरी, 2021 को सीमा पर सीजफायर कायम रखने का समझौता हुआ था। दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर हुई बातचीत में यह सहमति बनी थी। इस बातचीत में दोनों पक्ष 2003 के सीजफायर समझौते समेत अन्य समझौतों का कड़ाई से पालन करने पर राजी हुए थे। इसके बाद एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो यह सीजफायर कायम रहा है।