पाकिस्तानी थे जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मारे गए आतंकी, भारत के खिलाफ छेड़ रहे जिहाद- रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकवादियों के पास से बरामद पहचान पत्रों से पता चला है कि ये सभी पाकिस्तानी थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। चारों आतंकी मंगलवार सुबह नित्रयंण रेखा (LoC) के पास राजौरी-पुंछ सेक्टर के सिंदाराह गांव में भारी हथियारों के साथ घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आइए जानते हैं कि मारे गए जिहादियों के बारे में और क्या पता चला है।
सभी आतंकी लश्कर के सक्रिय जिहादी थे
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी जिहादियों के पास से बरामद दस्तावेजों से उनकी पहचान महमूद अहमद, अब्दुल हमीद और मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, जबकि मुठभेड़ में मारा गया चौथा आतंकी अज्ञात है। इस अज्ञात आतंकी के बारे में बस इतना पता चला है कि यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के खुर्शीदाबाद का रहने वाला था। सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय जिहादी थे, जो LoC पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में थे।
साजिद जट्ट के समूह का हिस्सा थे आतंकी
रिपोर्ट के अनुसार, चारों आतंकी साजिद जट्ट के नेतृत्व वाले 12 आतंकवादियों के लश्कर के एक समूह का हिस्सा थे, जो PoK में कोटली और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार सियालकोट के बीच ऑपरेट करता है। इस समूह के सभी आतंकियों की उम्र 23 से 25 साल की बीच है, जो कट्टर जिहादी हैं। यह आतंकी पाकिस्तान के पश्चिमी मोर्चे पर लश्कर के हिस्से के रूप में डूरंड रेखा के पार अफगानिस्तान में काम कर सकते हैं।
कई महीनों से राजौरी-पुंछ सेक्टर में सक्रिय हैं आतंकी समूह
खुफिया जानकारी के अनुसार, साजिद जट्ट का यह 12 सदस्यीय आतंकी समूह पिछले 18 महीनों से राजौरी-पुंछ सेक्टर में काम कर रहा है और पीर पंजाल के साथ-साथ दक्षिण कश्मीरी क्षेत्रों से घुसपैठ के लिए जिहादियों को सुरक्षा प्रदान करता है। इन आतंकियों ने राजौरी-पुंछ सेक्टर के भीतरी घने जंगल वाले इलाके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर इस क्षेत्र में घुसपैठ करके भारी तबाही और हिंसा फैलाई है।
2020 से राजौरी-पुंछ में आतंकी हमलों में लगभग 24 की मौत
साल 2020 से राजौरी-पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमलों में लगभग 24 नागरिक और सैन्य कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। बीती 20 अप्रैल और 5 मई को आतंकवादियों ने कश्मीर में G-20 बैठक के मद्देनजर पुंछ में हमलों को अंजाम दिया था।
भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के ठहराया है दोषी
भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों से कई बार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की अप्रत्यक्ष अलोचना की थी। ताजा मारे गए आतंकियों की पहचान से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान में अभी भी आतंकवादी सक्रिय हैं, जो जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हुए भारत को लगातार निशााना बना रहे हैं।