Page Loader
जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के कारण कटरा में भूस्खलन का खतरा, वैष्णों देवी का नया मार्ग बंद
कटरा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन को देखते हुए वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग को बंद किया गया (तस्वीर: ट्विटर/@imlokesh121)

जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के कारण कटरा में भूस्खलन का खतरा, वैष्णों देवी का नया मार्ग बंद

लेखन गजेंद्र
Jul 19, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी का नया मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने बताया कि खतरे को देखते हुए नए मार्ग पर यात्रा रोकी गई है। श्रद्धालु पुराने रास्ते से त्रिकूटा पर्वत स्थित मंदिर तक पहुंच सकते हैं। हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी निलंबित किया गया है।

रोक

कटरा में 43 वर्षों में सबसे अधिक बारिश

जानकारी के मुताबिक, कटरा शहर में इस साल 43 सालों में सबसे अधिक बारिश हुई है। इससे पहले 1980 में सबसे अधिक बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बताया कि 31 जुलाई, 2019 को कटरा में 292.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, कटरा में पिछले 24 घंटे में 315.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों का आधार शिविर है।