राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कही PoK को वापस लेने की बात
क्या है खबर?
भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले अपना घर संभाले। उन्होंने चेताते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैसी स्थिति है, उसे वापस लेने के लिए भारत को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि PoK भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।
पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि भारत कश्मीर मुद्दे से ध्यान हटा रहा है।
बयान
वहां के जो हालात हैं, उसमें कुछ भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए- राजनाथ
राजनाथ ने कहा, "पाकिस्तान सरकार से स्पष्ट कहना चाहता हूं कि कश्मीर की रट लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा, अपना घर संभालिए। जिस तरह के वहां हालात हैं, उसमें कुछ भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"
अमेरिका और भारत ने बयान में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों की निंदा की थी और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि उसके किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाए।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी
#WATCH | A large part of Jammu and Kashmir is under the occupation of Pakistan. The people there are seeing that on the Indian side, people are living their lives peacefully but injustice is being done to them by the Pakistan government...POK (Pakistan Occupied Kashmir) is, was… pic.twitter.com/AEbARYuoTu
— ANI (@ANI) June 26, 2023