इमरान खान ने फिर की मोदी की तारीफ, बोले- वो मुल्क से बाहर फैसले नहीं लेते
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। मंगलवार रात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान के फैसले आज दुबई में हो रहे हैं। क्या कभी आपने सुना है कि नरेंद्र मोदी मुल्क से बाहर अपने मंत्रियों को बैठाकर फैसले करते हैं? क्या ब्रिटेन या यूरोप के नेता देश के बाहर फैसले करते हैं? हमारे यहां मजाक हो रहा है।"
वीडियो में कई बार भारत और मोदी का किया जिक्र
इमरान ने वीडियो में कई बार भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ चुका है और हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान को छोड़ दो, वह अपने बोझ तले खुद खत्म हो जाएगा। बता दें कि 9 मई की हिंसा के बाद पाकिस्तानी मीडिया को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी इमरान खान का नाम या उनका बयान नहीं चलाएगा।