जम्मू-कश्मीर: पुंछ में रातभर चली मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, घुसपैठ करने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ सोमवार रात 11ः30 बजे शुरू हुई थी, जो सुबह 5ः00 बजे तक चली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ पुंछ के सिंधारा इलाके में चल रही थी। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके सीमा पार से घुसपैठ करने की आशंका है। मुठभेड़ के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
ड्रोन की मदद से खोजे गए आतंकी
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया कि रात 11ः30 बजे गोलीबारी होने के बाद अचानक सन्नाटा पसर गया। इसके बाद ड्रोन के जरिए आतंकियों की खोज की गई और फिर ढूंढकर मुठभेड़ में मार गिराया गया। आतंकियों के पास से गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही पुंछ सेक्टर में LoC के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश में 2 आतंकियों को मार गिराया था।