भारतीय सेना करेगी वर्दी में बदलाव, ब्रिगेडियर और फ्लैग रैंक के अधिकारियों की होगी एक वर्दी
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने ब्रिगेडियर और उससे ऊपर फ्लैग रैंक के सभी अधिकारियों की वर्दी को एक समान करने का निर्णय लिया है। यह फैसला सेना कमांडरों के सम्मेलन में चर्चा के बाद लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 75 साल बाद यह बदलाव होगा और इसे इस साल 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। कर्नल और उससे नीचे की रैंक के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा।
बदलाव
वर्दी में क्या बदलाव होगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने मूल कैडर और नियुक्ति से परे फ्लैग रैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के लिए यह फैसला लागू किया है।
अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते मानकीकृत और सामान्य होंगे। इसके अलावा अब फ्लैग रैंक के अधिकारी कोई डोरी नहीं पहनेंगे।
बता दें कि भारतीय सेना में 16 रैंक होती हैं और इन रैंकों को 3 श्रेणियों में बांटा गया है।