
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा। उन्होंने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड के दौरान ये बात कही।
उन्होंने कहा, "इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। पूरे विश्व ने संवेदना प्रकट की।"
उन्होंने हमले की पीड़ितों को याद करते हुए कहा कि आतंकी हमले से उनके मन में गहरी चोट लगी है।
बयान
प्रधानमंत्री बोले- हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज जब मैं आपसे 'मन की बात' कर रहा हूं तो मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ितों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। भले वो किसी भी राज्य का हो, कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है।"
कश्मीर
प्रधानमंत्री ने कहा- आतंकियों को कश्मीर की तरक्की रास नहीं आई
प्रधानमंत्री ने कहा, "कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों अच्छे से चल रहे थे, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। आतंकी चाहते हैं कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया।"
आक्रोश
हमले के खिलाफ दुनियाभर में आक्रोश- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आज दुनिया देख रही है कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक आवाज में बोल रहा है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं। मुझे वैश्विक नेताओं ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं। इस जघन्य आतंकी हमले की सबने कठोर निंदा की है। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा।"
अन्य मुद्दे
प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर भी की बात
प्रधानमंत्री ने पूर्व ISRO प्रमुख डॉक्टर कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के बारे में कहा, "म्यांमार भूकंप के दौरान फंसे लोगों के लिए एक-एक सांस, एक-एक पल कीमती था। इसलिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया।"
उन्होंने कहा, "इथोपिया में रहने वाले भारतीयों ने ऐसे बच्चों को इलाज के लिए भारत भेजने की पहल की है, जो जन्म से हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे बच्चों की भारतीय परिवारों द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2014 को की गई थी। अब तक इसके 121 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
इस कार्यक्रम को हर महीने के आखिरी रविवार को 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है।
पहले इसका एक एपिसोड 14 मिनट का होता था, जो अब आधे घंटे का होता है।
100 करोड़ लोग कम से कम एक बार कार्यक्रम को सुन चुके हैं।