प्रधानमंत्री ने जिन भारतीय नस्लों के कुत्तों को पालने की दी सलाह, उनके बारे में जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 30 अगस्त को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कई ऐसी बातों का जिक्र किया जिन पर लोगों का ध्यान जाना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के साथ देश की सुरक्षा में अहम योगदान दे रहे भारतीय कुत्तों की नस्लों का जिक्र करते हुए बताया कि घर पर किस-किस नस्ल के कुत्तों को पालना सही रहेगा। चलिए आपको इन्हीं नस्लों के बारे में बताते हैं।
मुधोल हाउंड्स
अगर आप अपने घर पर एक कुत्ता पालने की सोच रहे हैं तो मोधुल हाउंड एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि शारीरिक स्फूर्ति के मामले में ये अन्य नस्ल के कुत्तों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं। शरीर से पतले और ऊंचे कद वाले मुधोल हाउंड अपनी तेज रफ्तार, शक्ति, चपलता और धैर्य के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा ये किसी भी मौसम में रह सकते हैं और इनका पालन-पोषण आसान होता है।
राजापलायम
अगर आप घर की सुरक्षा के लिए कुत्ता लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए राजापलायम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। राजापलायम आकार में बड़े होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले, वफादार और साहसी माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी तरह का खतरा सामने हो तो ये नस्ल अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए जान की बाजी तक लगा देती है। इन्हीं खूबियों के कारण पुलिस और सेना इस नस्ल के कुत्तों को रखना पसंद करती हैं।
चिप्पीपराई
इस नस्ल के कुत्तों को भी आप बड़े आराम से अपने घर में पाल सकते हैं क्योंकि इनका पालन-पोषण आसान होता है। इसके अलावा इनके सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है और यह बहुत समझदार होते हैं। इनको ट्रेनिंग देना भी आसान होता है। हालांकि अगर बाहरी और अनजान लोग इन्हें परेशान करते हैं तो ये उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। इसलिए सेना इस नस्ल के कुत्तों को अपने साथ रखना पसंद करती है।
कोम्बाई
ये काफी शक्तिशाली और निडर होते हैं। जो परिवार इन्हें पालता है, ये उनके लिए ये बहुत केयरिंग और फन लविंग होते हैं लेकिन बाहरी लोगों के लिए ये काफी आक्रामक हो सकते हैं। अगर किसी तरह का खतरा हो तो ये बहुत स्मार्ट तरीके से उससे निपटने में सक्षम होते हैं। बहुत ज्यादा ट्रेनिंग के बिना भी ये कुत्ते घर की अच्छी रखवाली कर सकते हैं, लेकिन ट्रेनिंग देने पर इनकी योग्यता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।