LOADING...
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद 
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद 

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठेभड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि जंगलों में छिपे आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद गुरुवार को बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू हुआ था।

मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 लाख रुपये इनाम की घोषणा की

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 संदिग्ध आतंकवादियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच जारी किए थे। बताया जा रहा है कि उस हमले में 5 से 6 आतंकी शामिल हैं, जिन्होंने देवदार के घने जंगलों से निकलकर पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की सूचना और विश्वसनीय सुराग देने वालों को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बुधवार को बारामूला में 2 आतंकी मारे गए हैं।

हमला

पहलगाम में पर्यटकों की आतंकियों ने ली थी जान

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौज-मस्ती करते समय गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। बुधवार को केंद्र सरकार ने मामले में पाकिस्तान का हाथ बताते हुए, उसके खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए हैं। गुरुवार को सभी मृतकों के शव उनके पैतृक घरों को भेज दिए गए हैं। मृतकों में अलग-अलग राज्यों के अलावा नेपाल के एक पर्यटक शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

सेना का अभियान