Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में किया रेलवे परियोजना का उद्घाटन, दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधापुरा में किया रेलवे परियोजना का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में किया रेलवे परियोजना का उद्घाटन, दिखाई हरी झंडी

Apr 06, 2025
11:46 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे का रविवार को आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ प्राचीन राजधानी अनुराधापुरा पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ हरी झंडी दिखाकर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी शुभारंभ किया। बता दें महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन सिग्नलिंग सिस्टम भारत सरकार की समर्थित परियोजना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

मंदिर

दिसानायके के साथ महा बोधि मंदिर भी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुरा में जया श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें एक उपहार भेंट किया। यह मंदिर भारत और श्रीलंका के लिए आध्यात्मिक और सभ्यतागत रूप से बहुत महत्व रखता है। मंदिर में एक बोधि वृक्ष है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसे सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा द्वारा भारत से लाए गए पौधे से पनपा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें महा बोधि मंदिर का वीडियो

सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को मिला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण' पदक से भी सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बंद कमरे में दिसानायके के साथ वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और संपर्क में सहयोग को मजबूत करने जैसे 7 समझौते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-श्रीलंका के सुरक्षा हित समान हैं।