
पहलगाम आतंकी हमले पर सलीम मर्चेंट ने कहा- मुझे मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 मासूमों की जान चली गईं। इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार लगातार इस दुखद घटना की निंदा कर रहे हैं और पीड़ियों के परिवारों को संवेदना दे रहे हैं।
अब पहलगाम आतंकी हमले पर गायक सलीम मर्चेंट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
सलीम ने जताया दुख
सलीम ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई वो इसलिए हुई, क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं। क्या ये हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, ये आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम यह नहीं सिखाता है। कुरान-ए-शरीफ में सूरह अल-बकरा, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म में मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा है। मुझे शर्म आ रही है मुस्लिम होने पर कि मुझे ये दिन देखना पड़ा रहा है।"
वीडियो
मेरे हिंदू भाई-बहनों को मार दिया गया- सलीम
सलीम ने आगे कहा, "मेरे निर्दोष हिंदू भाइ-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू लोग हैं। कश्मीर में रहने वाले जो लोग पिछले 3 साल से ठीक-ठाक से जी रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर वही समस्या आ गई। समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपना गुस्सा कैसे बयां करूं। मैं उन्हें अपनी संवेदनाएं देता हूं।"
सलीम द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है।