LOADING...
पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि देने अमित शाह रेड कॉर्पेट पर चलकर आए, विपक्ष की आपत्ति
अमित शाह ने पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी (तस्वीर: एक्स/@Amitshah)

पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि देने अमित शाह रेड कॉर्पेट पर चलकर आए, विपक्ष की आपत्ति

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
04:09 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमले में मौत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी, जिसका वीडियो सामने आने पर विपक्ष नाराजगी जता रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम के परिसर में रेड कॉर्पेट पर चलकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) समेत अन्य विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं।

विरोध

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने क्या कहा?

TMC सांसद सागरिक घोष ने वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह शासन मॉडल की फोटो खिंचवाने की संस्कृति पहलगाम हमले में स्पष्ट रूप से उजागर हुई है। त्रासदी के समय में रेड कार्पेट केवल यह दर्शाता है कि मोदी-शाह शासन कितना असंवेदनशील और बेशर्मी से अलग-थलग है। यह VVIP ऑप्टिमाइज़ेशन का नहीं बल्कि जवाबदेही का समय है।' कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा ने भी निंदा की है।

ट्विटर पोस्ट

सागरिका घोष ने साझा किया वीडियो