कोरोना वैक्सीनेशन: आपको जाननी चाहिए रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोविन प्लेटफॉर्म से जुड़ी ये बातें
देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप पहुंचना शुरू हो चुकी है। शनिवार से देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान शुरू हो जाएगा। शुरुआती दौर के पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। सरकार ने वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कहां करना होगा? हम इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं।
अभी तक लॉन्च नहीं हुई है ऐप
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एक ऐप भी लॉन्च होगी। बता दें कि सरकार की तरफ से अभी तक कोविन प्लेटफॉर्म और इसकी मोबाइल ऐप को जारी नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को ऐप स्टोर या दूसरी जगहों से ऐसी किसी भी ऐप को डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है। सरकार ने भी इसे लेकर चेताया है।
प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे अलग-अलग मॉड्यूल
ऐप लॉन्च होने के बाद लोग कोविन प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मॉड्यूल देख सकेंगे। साथ ही वो यहां खुद के, दूसरे लोगों के या फिर एक साथ कई लोगों के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उस जानकारी के आधार पर यह पता लगा जाएगा कि वह व्यक्ति प्राथमिकता सूची में है या नहीं। अगर कोई व्यक्ति 1 जनवरी, 1971 से पहले पैदा हुआ है तो उसे शुरुआती दौर में वैक्सीन दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को कोविन प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करवाना होगा। इसके बिना वैक्सीन नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस की तरफ से जारी किए गए पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट और राज्य/केंद्र द्वारा जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड आदि दस्तावेज मान्य होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए दिखाए गए दस्तावेज को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना जरूरी होगा।
मौके पर नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा घरों में सर्वे करने वाले और जिला प्रशासन के पास एक साथ कई लोगों को रजिस्टर करने का विकल्प होगा। किसी भी चरण में लोगों को मौके पर रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प नहीं दिया जाएगा। राज्य और जिला स्तर पर पहले ही प्राथमिकता सूची में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा चुकी है और इसे कोविन पर अपलोड कर दिया गया है। वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के दौरान इसका इस्तेमाल भी किया गया था।
SMS भेजकर लोगों को दी जाएगी वैक्सीनेशन की जानकारी
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लाभार्थियों को एक SMS भेजा जाएगा। मैसेज में समय और जगह के बारे में बताया जाएगा, जहां उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। 28 दिनों के अंतराल पर लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। दोनों खुराक मिलने के बाद लोगों के पास मैसेज आएगा। इसमें बताया जाएगा कि उनकी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही उन्हें इससे संबंधित एक QR कोड वाला सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्लेटफॉर्म पर मिलेगी कोल्ड चेन की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविन प्लेटफॉर्म पर लगभग 25,000 कोल्ड चेन सेंटरों की भी जानकारी होगी। इसके अलावा इसमें वैक्सीन को ट्रेस करने की भी सुविधा मौजूद होगी। यहां से स्टोर में मौजूद वैक्सीन की मात्रा की भी पता लगाया जा सकेगा।