
भारतीय वायुसेना ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी जारी, सही समय पर और जानकारी देंगे
क्या है खबर?
पाकिस्तान से युद्धविराम के बीच भारतीय वायुसेना ने बड़ी घोषणा की है। वायु सेना ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है।
वायुसेना ने कहा, 'भारतीय वायु सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी।'
बैठक
प्रधानमंत्री कर रहे उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।
पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम उल्लंघन के बाद ये अहम बैठक हो रही है।
बताया जा रहा है कि बैठक में युद्धविराम उल्लंघन के बाद की घटनाओं की समीक्षा और सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा की जा रही है।
हालात
सीमावर्ती राज्यों में हालात सामान्य
बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के तनाव के चलते सीमावर्ती राज्यों खासतौर पर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हालात गंभीर थे। हालांकि, आज सुबह से इन राज्यों में हालात सामान्य हैं।
जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, पुंछ, कुपवाड़ा, राजौरी, अखनूर में लोगों की सामान्य आवाजाही हो रही है।
पठानकोट, बाड़मेर, अमृतसर, फिरोजपुर, जैसलेमर और गुजरात के सीमाई जिलों में भी सबकुछ सामान्य है। हालांकि, प्रशासन जरूरी अहतियात बरत रहा है।
भूमिका
'ऑपरेशन सिंदूर' में बेहद अहम है वायुसेना की भूमिका
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 7-8 मई को भारत ने पाकिस्तान के 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
वायुसेना ने इसके लिए राफेल विमानों, स्कैल्प और हैमर जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल कर बेहद सटीक स्टाइक की थी।
वायुसेना ने ये भी ध्यान रखा था कि इस दौरान आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।
वायुसेना ने 10 मई को पाकिस्तान के कई एयरबेस पर भी हमला किया था।
बयान
पहला रक्षा मंत्रालय ने कहा था- पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ
10 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्रालय ने कहा था, "पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली और रडार प्रणाली को बेकार कर दिया गया है। LoC के पास पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टालेशन, सैन्य ढांचे और सैनिकों का इतना नुकसान हुआ कि पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव कैपेबिलिटी नष्ट हो गई है। भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह तैैयार और सतर्क हैं। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।"
घटनाक्रम
भारत-पाकिस्तान में कब और कैसे बढ़ा तनाव?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
भारत ने इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ बताते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और 7-8 मई को 7 जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इसके बाद पाकिस्तान बीते 2 दिन से भारत पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा था, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही थी।
10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हुआ है।