Page Loader
राजस्थान में भारतीय वायुसेना का टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, धमाके से गांव वाले सहमे
राजस्थान में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: एक्स/@AmarTvMedia)

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, धमाके से गांव वाले सहमे

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसा जैसलमेर के पिथला क्षेत्र में रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ। हादसे का कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। घटना की सूचना पर वायु सेना और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसा

विमान के धमाके से गांव के लोग सहमे

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि विमान जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि सुबह 10:00 बजे धमाके की आवाज सुनकर वे सहम गए थे। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल का वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है और उसका मलबा बिखरा पड़ा है। बता दें, टोही विमान सैन्य विमान है, जो सीमा पर निगरानी करता है। यह मानवरहित होता है। इसे जासूसी विमान भी कहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का शिकार टोही विमान