लश्कर-ए-तैयबा पर जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर हमला कराने का शक, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई की शाम भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। न्यूज 18 ने शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि हमले को 4 LeT आतंकवादियों ने अंजाम दिया, जिन्हें साजिद जट ने प्रशिक्षण दिया था। बता दें कि हमले में 5 जवान घायल हुए थे, जिनमें से एक शहीद हो गया है।
इलाके में साजिद जट्ट समूह के 17 आतंकवादी सक्रिय
सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में साजिद जट्ट समूह के लगभग 17 आतंकवादी सक्रिय हैं। काफिलों पर हुए पिछले हमलों के बाद एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) विकसित की गई थी। जैसे ही हमला हुआ, बलों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकवादी भाग गए। रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में से 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद आतंकी जंगलों की ओर भाग गए हैं।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
वायुसेना ने कहा, 'पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।' बताया जा रहा है कि 20 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों की तलाश में सेना के जवानों को बड़ी संख्या में उतारा गया है। ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
एक ट्रक को हुआ ज्यादा नुकसान
हमले के वक्त वायुसेना के काफिले में 2 ट्रक शामिल थे, जिनमें से एक को ज्यादा नुकसान हुआ है। इस ट्रक की विंडस्क्रीन और साइड में गोलियां लगी हैं। माना जा रहा है कि आतंकवादियों के पास असॉल्ट राइफलें थीं। हमले के पीछे उस संगठन का हाथ होने का भी अंदेशा है, जिसने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 4 सैनिक मारे गए थे और 3 घायल हुए थे।
वायुसेना ने जताया शोक
हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की शहादत पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शोक व्यक्त किया है। वायुसेना ने अपने बयान में कहा, 'एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायुसेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।'
कब-कैसे हुआ हमला?
घात लगाए बैठे 4 आतंकवादियों ने 4 मई की शाम करीब 6 बजे पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के 2 वाहनों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिन्हें सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वायुसेना की गरुड़ फोर्स, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।