
पंजाब के होशियारपुर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइल, वायुसेना ने सफलतापूर्वक किया निष्क्रिय
क्या है खबर?
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों पर किए गए हमलों के दौरान एक मिसाइल पंजाब में हाशियारपुर जिले के कमाही देवी गांव में आकर गिरी थी।
गनीमत रही कि उसमें धमाका नहीं हुआ। शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर भारतीय वायुसेना के जवान मौके पर पहुंचे और उस मिसाइल को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मिसाइल से ग्रामीणों में दशहत बनी हुई थी।
खुलासा
दोपहर में हुआ था मिसाइल मिलने का खुलासा
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों को कमाही देवी गांव में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की सूचना पर वायुसेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जांच में उसके पाकिस्तान द्वारा दागी मिसाइल होने का पता लगा।
इसके बाद जवानों ने ग्रामीणों को मौके से दूर भेज दिया और बाद में उसे निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। जवानों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है।
ट्विटर पोस्ट
होशियारपुर में मिसाइल निष्क्रिय करते वायुसेना के जवान
Hoshiarpur, Punjab: Army and Air Force personnel have arrived at the village Kamahi Devi, where a missile fired by Pakistan was successfully deactivated. The process of dismantling the missile is currently underway pic.twitter.com/CuYa1GoROH
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
हमला
पाकिस्तान ने गुरुवार रात को किया था हमला
पाकिस्तान ने गुरुवार रात साढ़े 9 बजे जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों पर ड्रोन-मिसाइलों से हमला किया था।
इसके बाद जम्मू में सायरन बजाए गए हैं और बाकी जहों पर ब्लैक आउट किया गया। पाकिस्तान ने ये हमला मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से किया है, जिसमें उसे मुंह की खानी पड़ी है।
भारत ने पूरे हमले को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान समेत 8 मिसाइलों को मार गिराया है।