
भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार में हलचल, रक्षा शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर दोनों देशों के शेयर बाजारों पर दिखने लगा है।
आज (8 मई) भारत के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह बढ़त उस स्थिति के जवाब में आई है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बनी।
निवेशकों ने एक बार फिर से रक्षा कंपनियों की ओर ध्यान दिया और इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का रुख अपनाया है।
शेयर
इन शेयरों में दिखी बढ़त
आज भारत डायनेमिक्स के शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 1,492.90 रुपये तक पहुंच गई।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 1.82 प्रतिशत और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के 0.64 प्रतिशत बढ़े। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 2 प्रतिशत और कोचीन शिपयार्ड में 1.43 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 1.10 प्रतिशत चढ़कर 7,016.50 पर बंद हुआ। कल (7 मई) की गिरावट के बाद आज की तेजी को बाजार ने सकारात्मक संकेत माना है।
गिरावट
बुधवार को आई थी गिरावट
ऑपरेशन सिंदूर की खबर के बाद बुधवार को रक्षा कंपनियों के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीते कुछ सत्रों में रक्षा कंपनियों के शेयरों में पहले ही काफी तेजी देखी गई थी। इसी वजह से कई निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी और कुछ ने तनाव के चलते सतर्कता अपना ली।
ऊंचे दाम और अनिश्चित माहौल के कारण कई निवेशक फिलहाल दूर रहने की सोच रहे हैं।
हमला
आतंकी ठिकानों पर भारत का हमला
7 मई, 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस ऑपरेशन के बाद रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी कंपनियों में काम की गति तेज हो सकती है, जिससे उनके कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।