वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की लद्दाख में आपातकालीन लैंडिंग; पायलट सुरक्षित, लेकिन विमान क्षतिग्रस्त
भारतीय वायुसेना (IAF) के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को बुधवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान लद्दाख में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। NDTV के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें सफलतापूर्वक निकटतम एयरबेस पर पहुंचा दिया गया है। वायुसेना के अधिकारियों ने आपातकालीन लैंडिंग के सटीक कारण की जांच करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। मामले में अधिकारी अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे का प्रथमदृष्टया जो कारण सामने आया है, उसमें लद्दाख क्षेत्र (AOR) में उतार-चढ़ाव वाले इलाके और उच्च ऊंचाई से उत्पन्न चुनौतियां शामिल हैं। हादसे के बाद भले ही पायलट सुरक्षित हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंची है। बता दें कि अपाचे हेलीकॉप्टर में हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल के साथ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और रॉकेट के अलावा गन सिस्टम शामिल है।
भारत के पास हैं 22 अपाचे हेलीकॉप्टर
सितंबर, 2015 में अमेरिका के साथ 13,952 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारतीय वायुसेना ने 22 उन्नत हेलीकॉप्टरों को शामिल किया है। इसके साथ ही भारतीय सेना फरवरी, 2020 में हुए एक अलग अनुबंध के तहत 6 अपाचे हेलीकॉप्टर प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, जिसका मूल्य 5,691 करोड़ रुपये है। अपाचे को अपने सैन्य शस्त्रागार में शामिल करने से भारत उन 16 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास यह हेलीकॉप्टर है।