
पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा में 4 गुना बढ़ोतरी की
क्या है खबर?
पाकिस्तान की सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा में 4 गुना बढ़ोतरी की है।
आतंकी की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों के सशस्त्र कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं।
सईद के लाहौर में अधिक आबादी वाले आवासीय क्षेत्र मोहल्ला जोहर टाउन स्थित आवास के आसपास व्यापक निगरानी उपाय किए गए हैं।
उसके घर के आसपास लोगों के जाने की मनाही है और आवास क्षेत्र में ड्रोन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
सुरक्षा
लश्कर के आतंकवादी भी कर रहे सुरक्षा
खबरों के मुताबिक, सईद की सुरक्षा में पाकिस्तानी सेना और ISI तैनात है। इसके अलावा लश्कर के आतंकवादी भी संयुक्त रूप से उसकी सुरक्षा निगरानी कर रहे हैं।
परिसर की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात है, जबकि 4 किलोमीटर के दायरे में सड़कों पर उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
उसके आवास की सुरक्षा की उपग्रह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पाकिस्तान दावा करता है कि हाफिज सईद जेल में बंद है।
जांच
पहलगाम हमले में हाफिज का हाथ
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। भारतीय एजेंसियों का मानना है कि इसके पीछे सईद का हाथ है।
सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है और उसपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम है।